जींदःहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद के गांव बिरोली में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने और उसके संचालन के लिए बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मी (एमपीएचडब्ल्यू) के दो नियमित पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की है. इनमें एक पद एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) और एक पद एमपीएचडब्ल्यू (महिला) का है. इन पदों के सृजन पर 106,432 रुपये प्रतिमाह के वित्तीय खर्च आएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोली के इस उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत चतुर्थ श्रेणी के एक पद को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है. बिरोली में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए ग्राम पंचायत ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन का निर्माण करवा लिया गया है. उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए ये भवन पूरी तरह तैयार है.
योजनाएं बनाने के निर्देश
ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित करके उप-स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को ये भवन सौंपने के लिए एक आग्रह पत्र भी दे दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में से हम 10 फीसदी प्राप्त करेंगे. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं.