हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट, जींद में भी गिरे ओले - जींद ओलावृष्टि रविवार

रविवार को जींद में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसलों को नुकसान होने की आशंका है. वहीं प्रदूषण से जींदवासियों को राहत मिलगी.

hailstone and rain in jind
जींद में बारिश के साथ गिरे डेढ़-डेढ़ इंच से ओले, फसलों को नुकसान होने की आशंका

By

Published : Nov 15, 2020, 9:45 PM IST

जींद:रविवार की शाम को हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़े. जींद में भी रविवार की शाम को तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. इस भारी ओलावृष्टि में जींद के ग्रामीण क्षेत्रों में डेढ़ इंच के ओले पड़े. इनका साइज आंवले की तरफ था. डेढ़ इंच के ओले देख लोग भी हैरान हो गए. ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों की खड़ी फसल में भारी नुकसान होने का अनुमान है.

एक तरफ जहां बारिश के साथ हुई इस ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ाई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण की मार झेल रहे जींदवासियों को राहत मिलने की संभावना है. इस बारिश और ओलावृष्टि के बाद जींद में ठंड और बढ़ेगी व तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.

दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. इसके बाद दोपहर तीन बजे बारिश शुरू हो गई और शाम होते होते बारिश के साथ जींद, सोनीपत, हिसार सहित अन्य जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई. तापमान में गिरावट आने से लोगों को सर्दी भी महसूस हुई. वहीं दीवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण पैदा हुए प्रदूषण में बारिश के कारण कमी आएगी.

हालांकि प्रदेश में अभी किसानों की धान की आधे से ज्यादा फसल खेतों में हैं. वहीं इसके साथ लगातर हो रही बारिश से गेहूं की बुआई में भी देरी होगी और जिन किसानों ने गेहूं की फसल बीज दी उनको काफी नुकसान होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:दिवाली के बाद हिसार में बारिश के साथ ओलावृष्टि, प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details