हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर नगर कीर्तन का आयोजन - jind news

जींद में सिखों के दसवें गुरू श्री गोबिंद सिंह की जंयती बड़े धूमधाम से मनाया गया. प्रकाशोत्सव पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया.

guru gobind birthday anniversary celebration in jind
गुरु गोबिंद सिंह जयंती

By

Published : Jan 2, 2020, 11:14 PM IST

जीद:जिले में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जयंति के उपलक्ष्य में जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रकाशोत्सव पर बुधवार को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया.

गुरुघर के प्रवक्ता बलविंद्र सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से सजी पालकी में शानदार ढंग से सुशोभित किया गया और पालकी साहिब की अगुवाई विशेष रूप से पंजाब से मंगवाए गए मिलिट्री बैंड के साथ-साथ गुरु के पंज प्यारों ने की.

गुरु गोबिंद सिंह जयंती, देखें वीडियो

ये भी जाने- महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

पीछे-पीछे समूह संगत सतनाम वाहेगुरु एवं गुरबाणी का जाप करती हुई नगर कीर्तन के साथ चल रही थी. जबकि सुखमणि साहिब की सेवादार पांच प्यारों के साथ आगे-आगे सुखमणि साहिब का सिमरण करे हुए झाड़ू की सेवा लगा रही थी. नगर कीर्तन गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब से चल कर पुरानी अनाज मंडी, टाउन हाल, फव्वारा चौक, पालिका बाजार, मेन बाजार, पंजाबी बाजार से होता सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचा.

गुरूद्वारों के ग्रथीं गुरूविंद्र सिंह ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने सभी धर्मों का सम्मान करने एंव आपसी सद्वभाव की शिक्षा दी उनके पुत्रों ने भी शहादत दी. रागी जत्थों ने सुबह से गुरूबाणी का गुणगान आरंभ कर दिया था और श्रद्वालुओं ने विशाल लंगर में प्रसादा ग्रहण किया. गुरू गोबिंद सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details