जींद:सोनीपत के गोहाना में गश्त के दौरान हमलावरों ने दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. सोनीपत पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना से संबंधित कुछ बदमाश जींद में छुपे हैं. जिसके बाद दबिश देने गई सोनीपत पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया. खबर है कि मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया और एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिनमें दो की हालत गंभीर है. मुठभेड़ के बाद ईटीवी भारत हरियाणा की टीम मुठभेड़ वाली जगह पहुंची और ये पता लगाने की कोशिश की वहां आखिर हुआ क्या था.
ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया. पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि कौन किसपर, क्यों हमला कर रहा है. बाद में घायल पुलिसकर्मियों के स्थानीयों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
गोहाना पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद सोनीपत पुलिस को खबर मिली कि जींद में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं. गोहाना हत्याकांड से उन बदमाशों के तार जुड़े हो सकते हैं. इसी सूचना पर सोनीपत पुलिस जींद में बदमाशों को पकड़ने पहुंची. बदमाश किराये पर एक मकान में रहे रहे थे. जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने चाकू और पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला किया.