हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब जींद रोडवेज की बसें भी हुई स्मार्ट, बसों में लगाए गए जीपीएस सिस्टम - gps in jind roadways

जींद रोडवेज डिपो ने लंबे रूटों की बसों को जीपीएस सेवा से जोड़ दिया है. ये सुविधा डिपो के लिए बेहद कारगर साबित होगी. ऐसा कहना है जींद रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र सिंह हुड्डा का. उनका मानना है कि जीपीएस सेवा से हम सीधे तौर पर ड्राइवर व कंडक्टर पर नजर रख पाएंगे.

अब जींद रोडवेज की बसें भी हुई स्मार्ट
अब जींद रोडवेज की बसें भी हुई स्मार्ट

By

Published : Dec 2, 2019, 8:59 PM IST

जींद: अब हरियाणा रोडवेज की बसें भी हाइटेक हो गई हैं, बसों में जीपीएस सिस्टम लगवाया गया है, जिससे अब चालक और परिचालक अपनी इच्छा अनुसार किसी निजी होटल या ढाबों पर बसों का ठहराव नहीं कर पाएंगे.

ड्राइवर और कंडक्टर पर डिपो की रहेगी नजर
अब रोडवेज के डिपो से ही रोडवेज बसों पर नजर रखी जा सकेगी कि चालक ने सिट बैल्ट लगा रखी है या नहीं और वो वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग तो नहीं कर रहा और इसके साथ यात्रियों को निर्धारित स्थान पर उतारा जा रहा है या नहीं.

जींद रोडवेज की बसें भी हुई स्मार्ट, देखें वीडियो

'लंबे रूटों की बसों में लगाए गए जीपीएस'
जींद रोडवेज के महाप्रबधंक बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन बहुत ही गंभीर है, इसलिए प्रारंभिक तौर पर लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को जीपीएस से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एसयूवी कार का कोहराम, बाइक को मारी टक्कर फिर तोड़े बेरिकेड्स

'यात्रियों को कई तरह की शिकायतें रहती हैं'
उन्होंने कहा कि अकसर यात्रियों की शिकायत रहती है कि चालक ने बस को निजी होटल पर या ढाबे पर ठहराव करवा दिया, जिस कारण वो अपने गतंव्य स्थान पर सही समय पर नही पहुंच पाए और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा.

'दोषी पाए गए, तो होगी कार्रवाई'
बिजेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों की ये भी शिकायत रहती है कि चालक तरीके से बस को नहीं चलाते. न ही सीट बैल्ट का उपयोग करते हैं और धुर्मपान तक करते हैं. उन्होंने कहा कि अब कैसा कुछ भी पाया गया कि दोषी चालक व परिचालक पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details