जींद: अब हरियाणा रोडवेज की बसें भी हाइटेक हो गई हैं, बसों में जीपीएस सिस्टम लगवाया गया है, जिससे अब चालक और परिचालक अपनी इच्छा अनुसार किसी निजी होटल या ढाबों पर बसों का ठहराव नहीं कर पाएंगे.
ड्राइवर और कंडक्टर पर डिपो की रहेगी नजर
अब रोडवेज के डिपो से ही रोडवेज बसों पर नजर रखी जा सकेगी कि चालक ने सिट बैल्ट लगा रखी है या नहीं और वो वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग तो नहीं कर रहा और इसके साथ यात्रियों को निर्धारित स्थान पर उतारा जा रहा है या नहीं.
'लंबे रूटों की बसों में लगाए गए जीपीएस'
जींद रोडवेज के महाप्रबधंक बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन बहुत ही गंभीर है, इसलिए प्रारंभिक तौर पर लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को जीपीएस से जोड़ा गया है.