हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, छात्रों से कहा- 'स्वामी दयानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलें'

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समोरह का आयोजन किया गया. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

governor of haryana

By

Published : Jul 22, 2019, 10:47 PM IST

जींद:चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समोरह का आयोजन किया गया. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस समरोह में कूल 998 विद्यार्थियों को डिर्गी दी गई.

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा आर एस एस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार को मानद उपाधि दी गई. समारोह में राज्यपाल ने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य है विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना है. उन्होंने इस विश्वविद्दालय के अध्यापको की भी तारीफ की.

पीएम मोदी की योजना में योगदान देने को कहा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई इसलिए हमारा भी प्रयास रहना चाहिए की हम इन जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए अपना योगदान दें.

जब एक नवबंर 1966 को हरियाणा प्रदेश का गठन हुआ तब मात्र एक विश्वविद्यालय इस प्रदेश में था, लेकिन अब वर्तमान में यह संख्या 44 हो गई है. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान समय में सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र एकता के प्रति जागरूकता की जरूरी है.

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासन में रहें और स्वामी दयानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलें एवं सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाने में अपना योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details