जींद:कृषि के तीन कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए किसान लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. अब पंजाब के संगरूर से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए एक 18 वर्षीय छात्रा अपने भाई के साथ साइकिल पर सवार होकर निकली है, जो 300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी.
छात्रा ने बताया की वो एक साइक्लिस्ट है और कई बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है. छात्रा ने बताया की किसान इतनी ठंड में आंदलन कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने साइकिल पर निकलकर उनका हौसला बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान जब छात्रा हरियाणा के जींद जिले में पहुंची तो किसानों ने फूल बरसाकर उसका जोरदार स्वागत किया.