जींद:हरियाणा के जिला जींद में युवती ने आत्महत्या कर ली. खबर है कि युवती छेड़छाड़ और उसके साथ की जा रही अश्लील हरकतों से हताश थी. जिसके चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सदर थाना सफीदों पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी है.
6 महीनों से परेशान थी युवती: पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह गांव में राशन डिपो चलाता है. उसके भाई की लड़की कॉलेज में पढ़ती थी. पड़ोसी गांव में ही लड़की का कॉलेज है. रविवार शाम के समय उसकी भतीजी ने मां को बताया कि गांव का ही एक युवक उसे पिछले छह महीने से रास्ते में आते-जाते परेशान करता है. उसने बताया कि लड़का बहुत ज्यादा बदतमीजी करता है. कई बार रास्ता रोककर उसने लड़की से छेड़छाड़ की.
युवती ने की आत्महत्या: व्यक्ति ने बताया कि लड़की युवक से काफी परेशान हो गई थी. लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. जिसके बाद उसकी भतीजी कमरे में चली गई. जब उसको इस बात का पता चला तो वह अपनी भतीजी के कमरे में उससे बात करने गया, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.