जींद: गांव खापड़ के निकट परिवहन समिति की बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक महिला व पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई और घायल मां व बेटे को एम्बुलेंस से हिसार ले जाते समय उनकी भी जान चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को गांव कोथ कलां निवासी रोशनी (55), अपनी बेटी सीमा (30), दोहते ललित (4) के साथ शनिवार दोपहर गांव के बस अड्डे पर खड़े हुए थे और उचाना में कपड़ों की खरीददारी करने जाना था. तभी गांव में ही किरयाणा की दुकान चलाने वाला भीरा (35) ने तीनों को अपनी बाइक पर उचाना तक के लिए लिफ्ट दे दी.
गांव खापड़ के निकट पहुंचते ही नरवाना की तरफ से वाया खेड़ी चौपटा होकर हांसी जा रही परिवहन समिति बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवाया.