जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) अपने राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर जींद के उचाना में आज एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में उन बड़े-बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है जिनके साथ बीरेंद्र सिंह को 50 साल के राजनीतिक जीवन में काम करने का मौका मिला. बताया जा रहा है कि कई पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यक्रम रूपी रैली के माध्यम से बीरेंद्र सिंह आप पार्टी में शामिल होने का संकेत भी दे सकते हैं. आप पार्टी के प्रभारी सुशील गुप्ता के आने की भी चर्चाएं हैं. इस कार्यक्रम में बीरेंद्र सिंह, इनेलो विधायक अभय चौटाला, बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा पहुंच गए हैं. वहीं अकाली नेता जगदीप बरार भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
बीरेंद्र सिंह इस कार्यक्रम के जरिए एक तीर से कई निशाने साध सकते हैं. जहां वे कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे तो वहीं भाजपा को बड़ा संदेश देते हुए अपने भविष्य के पत्ते भी खोलेंगे. उनके बेटे और हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम से पहले कहा कि चौ. बीरेंद्र सिंह ने अपने 50 साल के राजनीति जीवन में कभी द्वेष की राजनीति नहीं की, दूसरे लोगों की तरह जाति विशेष की राजनीति भी नहीं की. वो सत्ता में काफी समय तक रहे, लेकिन कभी किसी के साथ द्वेष नहीं किया. हरियाणा में नई राजनीति का उदय हो चुका है. आने वाले समय में नए बदलाव होते नजर आएंगे. हमें बदलते हुए माहौल के साथ चलना होगा. हम समय के साथ नहीं बदले तो काफी पीछे रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें-क्या AAP में शामिल होंगे चौधरी बीरेंद्र सिंह? उचाना में इस दिन करने वाले हैं बड़ी रैली
उन्होंने कहा कि 25 मार्च को चौ. बीरेंद्र सिंह के जन्म दिन पर उचाना में होने वाला ये कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा. यह कोई रैली नहीं है बल्कि एक कार्यक्रम है जिसमें वो लोग आएंगे जिन्होंने बीते 50 साल के दौरान बीरेंद्र सिंह के साथ काम किया है. वो नेता किसी भी दल से हो किसी संस्था में हो. इसको लेकर सभी को निमंत्रण दिया गया है. 50 साल की राजनीति में न मेरे पिता पर और 21 साल की नौकरी में बतौर आईएएस रहते हुए उन पर कोई भी किसी तरह का लांछन नहीं लगा. नौकरी के दौरान बड़े-बड़े प्रलोभन दिए गए, लेकिन वो जिस परिवार से हैं उस परिवार ने हमेशा ईमानदारी से काम किया है.