हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में कोहरे से जनजीवन प्रभावित, सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर - जींद में कोहरे का प्रभाव

Fog And Cold In Jind: हरियाणा के जींद जिले में कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सड़क के साथ रेल सेवाओं पर भी कोहरे का असर देखने को मिला है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने फिलहाल कोहरे से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है.

Fog And Cold In Jind
Fog And Cold In Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 8:32 AM IST

जींद: हरियाणा के जींद जिले में सर्दी और कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त है. जिले में विजिबिलिटी 5 मीटर होने के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. सड़क से लेकर रेल यातायात कोहरे की वजह से प्रभावित रहा. सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से चलते नजर आए. वहीं कुछ ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट रही. हवा की गति तेज होने और धूप निकलने के बाद लोगों को कोहरे से थोड़ी राहत मिली.

बुधवार को जींद में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम में आर्द्रता 62 प्रतिशत तथा हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. जींद में घने कोहरे की वजह से लोग देर से घर से बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरी-पेशा वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एक तरफ कोहरे से आमजन परेशान हैं तो दूसरी तरफ किसान इससे खुश नजर आ रहे हैं. किसानों ने कोहरे को गेहूं की फसल के काफी अच्छा बताया है. किसानों ने कहा कि सर्द मौसम में फसल बुवाई के बाद से बारिश नहीं हुई है. अब कोहरे की वजह से मौसम फसलों के लिए अनुकूल है. जिसके चलते फसलों को अच्छी ग्रोथ मिल रही है. किसानों के मुताबिक जितनी ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ेगा, उतना ही किसानों को फायदा होगा. वहीं मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, साथ में आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details