हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, प्रोटोकॉल के तहत हुआ दाह संस्कार - dead body cremation in jind

जींद में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का दाह संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. ये व्यक्ति काफी लंबे से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित था. स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी 12 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है.

first corona infected patient dead body cremation in jind
first corona infected patient dead body cremation in jind

By

Published : May 23, 2020, 11:42 AM IST

जींद: गांव पेगा निवासी कोरोना पॉजिटिव 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित था. इस व्यक्ति का कैंसर की बीमारी का इलाज हिसार के निजी अस्पताल में चला रहा था. कोरोना संक्रमित होने पर इस व्यक्ति को हिसार के अग्रोहा मेडिकल में भर्ती किया गया था, तभी से उसका इलाज वहीं चल रहा था. अब मृतक का दाह संस्कार उसके गांव पेगा में कोविड-19 के नियमों के तहत एसडीएम राजेश कोथ की देखरेख में किया गया.

प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शरीर के पास किसी भी व्यक्ति को जाने नहीं दिया गया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ उक्त व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. मृतक व्यक्ति के परिजन भी दूर से खड़े होकर ये सब प्रक्रिया देखते रहे. परिजनों ने रस्म क्रिया अनुसार कफन डालने के लिए भी प्रशासन से अनुरोध किया. लेकिन प्रशासन ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए किसी को भी अनुमति नहीं दी.

जींद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, प्रोटोकॉल के तहत हुआ दाह संस्कार

उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि 50 साल का पेगा निवासी ये व्यक्ति मुंबई में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. काफी लंबे समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित था. इसका इलाज मुंबई के ठाकुर दास अस्पताल में भी चला था. पीड़ित व्यक्ति के पुत्र के अनुसार 13 मई को व्यक्ति और उनकी लड़की एक परिचित के साथ एंबुलेंस से गांव ढाकल आए थे.

ये भी पढ़े:-टोहाना में व्यापारिक संगठनों ने मनाया विरोध दिवस

इस व्यक्ति ने 14 से 16 मई तक हिसार के निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाया था. 16 मई को व्यक्ति का कोरोना संक्रमण का सैंपल लिया गया. व्यक्ति की 19 मई को सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. यहां इलाज के दौरान कैंसर के चलते उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति कैंसर की आखिरी स्टेज पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details