हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर के बाहर फायरिंग, जान से मारने की भी दी गई धमकी, सिंगर केहर खरकिया समेत 50 लोगों पर FIR - केहर खरकिया

Firing Outside Haryanvi Singer House : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग की है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पूरे मामले में पुलिस ने हरियाणवी सिंगर केहर खरकिया और उसके करीब 50 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Firing Outside Haryanvi Singer House Masoom Sharma Jind Police Fir Haryana News
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर के बाहर फायरिंग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 9:18 PM IST

जींद :हरियाणा के जींद में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मासूम शर्मा की भाभी के घर बदमाश हथियारों के साथ घुसे और मासूम शर्मा को मारने की धमकी दी. साथ ही बाहर जाकर फायरिंग भी की.

मासूम शर्मा को मारने की धमकी : हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की भाभी और जुलाना के बीजेपी नेता विकास शर्मा की बीवी निशा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि बुधवार की देर शाम 5 लोग अचानक उनके घर में घुस गए और मासूम शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे. इनमें से तीन लोगों के हाथ में जहां पिस्तौल थी तो वहीं दो लोगों ने हाथ में डंडे ले रखे थे. इसके बाद उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां दी और उनके साथ फिर छेड़खानी की गई. निशा के मुताबिक जब उन्होंने बताया कि मासूम तो यहां पर नहीं है तो इसके बाद उन्होंने कहा कि वे मासूम को जान से मार देंगे और उसकी कहानी हमेशा के लिए खत्म कर देंगे. इसके बाद एक आरोपी मासूम शर्मा के ऑफिस की तरफ गया और वहां से गोली चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी. इस बीच निशा भागकर बाहर जाती है और अपने देवर दीपक को सब कुछ बताती है. इसके बाद दीपक दौड़कर मासूम शर्मा के ऑफिस की ओर जाता है. वहां जाने पर उसने देखा कि करीब 18 गाड़ियां डंडे और हथियारों से लैस बदमाशों से भरी हुई थी.

पुलिस ने केस किया दर्ज : पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की जाती है. इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो आरोपी केहर खरकिया अपने साथियों के साथ फरार हो चुका था. पुलिस ने पूरे मामले में केहर खरकिया और उसके करीब 50 साथियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

मासूम शर्मा और केहर खरकिया के बीच चल रहा विवाद :आपको बता दें कि हरियाणवी गायक मासूम शर्मा और केहर खरकिया के बीच पिछले कुछ वक्त से विवाद चल रहा है. दोनों ने वीडियो के जरिए भी एक दूसरे के खिलाफ काफी कुछ कहा है. इस पूरे मामले में पिछले दिनों समझौता हो जाने की ख़बर भी सामने आई थी. लेकिन इस वारदात के बाद लगता नहीं है कि अभी मामला सुलझा है.

ये भी पढ़ें :रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details