जींद:सिटी पुलिस स्टेशन के पास स्थित जींद केंद्रीय सहकारी बैंक में सुरक्षा गार्ड की दुनाली बंदूक से अचानक फायरिंग गो गई. बंदूक से निकली एक गोली बैंक मैनेजर अनिता को लगी तो दूसरी गोली बैंक क्लर्क इंदू को लग गई.
गोली लगने के बाद घायल हुई बैंक मैनेजर और क्लर्क को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बैंक के सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक चली गोली ये भी पढ़िए:दिल्ली हिंसा मामला: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले, दंगे होते रहते हैं
गोली लगने से बैंक मैनेजर और क्लर्क घायल
डीएसपी सिटी धर्मबीर सिंह ने कहा कि बैंक की शाखा में धमतान साहिब गांव की शाखा के कर्मचारी कैश लेने आए थे. यहां से कैश लेने के बाद जब बैंक कर्मचारी चलने को तैयार हुए तो उनके साथ आए सुरक्षा गार्ड चतर सिंह की बंदूक से अचानक फायर हो गई. गोली लगने से शाखा प्रबंधक अनिता देवी और क्लर्क इंदू घायल हुई हैं. ये एक हादसा है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.