जींद: गांव रधाना में एक टायर फैक्ट्री में दोपहर अचानक आग लग गई. टायरों में आग लगने से चारों ओर काले धुएं के गुबार उठने लगे. भयानक आग और धुएं को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची भीड़ और दमकल विभाग की मिली-जुली मेहनत से लंबे समय बाद आग पर काबू पाया गया.
मौके पर दमकल की गाड़ी ने तोड़ा दम, जैसे-तैसे बुझी आग - haryanaNews
जींद में टायर फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान पहुंची दमकल की गाड़ी ने भी मौके पर धोखा दे दिया. जैसे-तैसे स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
टायर फैक्ट्री में लगी आग
मौके पर पहुंचे लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने धोखा दे दिया. लीकेज होने की वजह से गाड़ी पानी का प्रेशर नहीं बना पा रही थी. जिसके बाद जेसीबी से दीवार तोड़कर दमकल की गाड़ी को अंदर किया गया.