जींद: 73वें सेना दिवस के अवसर पर जींद के युवाओं ने एक अनोखी पहल की है. जिले के हाडवा गांव निवासी 25 साल के राहुल ने युवाओं में नई चेतना जगाने के लिए एक अभियान चलाया है. जिसके तहत राहुल ने करीब एक महीने में 51 ऐसे युवाओं को तैयार किया है. जिन्होंने अपना देह दान करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी युवाओं ने दिल्ली की एक संस्था के साथ जुड़कर शरीर दान करने के फॉर्म भर दिए हैं.
मूल रूप से हाडवा गांव के रहने वाले राहुल फिलहाल जींद में रहते हैं और रोहतक के सीआर कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. राहुल ने बताया कि लंबे समय से उनके मन में एक बात चल रही थी कि मरने के बाद व्यक्ति के शरीर को जला दिया जाता है. ये किसी के काम आ सकता है. ये विचार मन में ही रहा. समाज की सीमाओं के चलते उन्होंने इसे किसी के साथ सांझा नहीं किया.
दोस्तों ने बढ़ाया राहुल का हौसला