जींद: जिले के डीडवाड़ा गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने ही बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. हाल ही में आरोपी की दो बेटियां मुस्कान और निशा डूबकर मर गई थीं. पुलिस ने कथित रूप से इन दोनों बेटियों और उसके पहले एक बेटी और दो बेटों की हत्या के आरोप में आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले डीडवाड़ा गांव में 15 जुलाई को दो लड़कियां घर से गायब हो गई. बच्चियों के गायब होने के बाद उसके पिता जुम्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. जुम्मा मजदूरी करता है और उसकी पत्नी छठे बच्चे के साथ गर्भवती है. आशंका जताई जा रही है कि इस शख्स ने एक तांत्रिक के कहने पर अपने ही पांच बच्चों की जान ले ली.
5 साल में मार दिए 5 बच्चे
आरोपी पिता ने अपने बच्चों की मौत के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी. लेकिन पुलिस पूछताछ में पिता के बयान पर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इसी एंगल पर जब जांच आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. हैरानी की बात ये रही कि आरोपी ने अपने किसी भी बच्चे की मौत के बाद उसका पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया. एडिशनल एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि लापता होने का केस दर्ज हुआ था लेकिन शव बरामद होने के बाद हमें शक हुआ और हत्या का केस दर्ज हुआ. बताया जा रहा है कि जुम्मा ने ही अपनी बेटियों को कोई दवा देकर गहरी नींद में सुला दिया और फिर नहर में फेंक आया.
पंचायत के सामने कबूला जुर्म
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता ने ही अपने कुछ पड़ोसियों से अपने अपराध का जिक्र करते हुए अफसोस जताया था. उसके पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जुम्मा ने एक बार फिर से अपना अपराध लगभग 30 लोगों की पंचायत के सामने स्वीकारा और पुलिस बुलाई गई. उसने कहा कि गरीब होने के कारण वो अपने बच्चों को पालने में असमर्थ था. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
बच्चों की मां मांग रही इंसाफ