जींद:एक बार फिर किसानों ने जींद के बद्दोवाल टोल पर कब्जा (jind toll farmers protest) लिया है. नरवाना में किसानों और ग्रामीणों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर स्थित बद्दोवाल टोल प्लाजा को सोमवार को फिर से वाहनों के लिए फ्री करा दिया. किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद करीब 10 दिन पहले ही इस टोल को शुरू किया गया था. टोल से जुड़ी मांगों को लेकर ग्रामीण अब विरोध में उतरे हैं. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में लगी है.
बता दें कि, बद्दोवाल टोल चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर नरवाना क्षेत्र में है. सोमवार को आसपास के गांवों के ग्रामीणों और किसानों ने टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों के यहां पहुंचने पर टोल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने टोल के सभी गेट खोल दिए और गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूली रोक दी. टोल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोल कमेटी से बातचीत शुरू की.