हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला - जींद किसान काला दिवस प्रदर्शन

किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों द्वारा काला दिवस मनाया गया. जींद में भी किसानों ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

jind farmers black day protest
jind farmers black day protest

By

Published : May 26, 2021, 6:42 PM IST

जींद:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे देश में किसानों ने काला दिवस मनाया. वहीं जींद में भी खटकड़ टोल प्लाजा किसानों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

इस दौरान किसानों ने कहा कि हमारे आंदोलन को 6 महीने हो चुके हैं. काले कानून के विरोध में आज सब काला ही काला नजर आ रहा है. किसानों ने कहा कि जब तक एमएसपी पर गारंटी नहीं मिल जाती हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मोदी सरकार जल्दी ये कानून वापस लें.

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

ये भी पढ़ें-किसानों ने बंद करवाया शोरूम तो संचालक हुआ भावुक, कहा- 'हम किसानों के साथ, पर परिवार को भी तो पालना है'

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को रद्द कराने को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुए किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो चुके हैं. सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए किसान ने कड़कती ठंड में सर्द रातें बॉर्डर पर गुजारी हैं और भीषण गर्मी के मौसम में भी किसान आंदोलन में डटे हुए हैं.

किसानों ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक दिल्ली की सीमाओं से किसानों की वापसी नहीं होगी, और इसी तरह आंदोलन और प्रदर्शन जारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें- काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details