जींद:'दिल्ली चलो' के दौरान किसानों का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. कई घंटों से जाम में फंसी एंबुलेंस लगातार सायरन बजा रही थी. जिसे देखकर किसान आगे आए और गाड़ियों को साइड हटाकर एंबुलेंस के लिए रास्ता निकाला.
इस दौरान रास्ता बनाने के लिए बहुत सारे किसान आगे आए और टीमवर्क के जरिए गाड़ियों को साइड हटाकर करीब 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबे जाम से एंबुलेंस को निकलवाया.
किसानों का मानवीय चेहरा, जाम में फसी एंबुलेंस को निकाला ये भी पढे़ं-किसानों का गुस्सा देख नरम हुई हरियाणा सरकार, पंजाब बॉर्डर खोला
इस दौरान पुलिस सड़क पर खड़ी देखती रही, लेकिन किसानों ने किसी की जिंदगी बचाने के लिए अपने आंदोलन की फिक्र छोड़ एंबुलेंस को निकलने में पूरा जोर लगा दिया. देखते ही देखते किसानों ने एंबुलेंस के लिए रास्ता तैयार कर मरीज को नई जिंदगी देने का काम किया.