जींद:जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना 67 दिनों से जारी है. ऐसे में किसानों से गर्मी से बचने के लिए देसी तकनीक अपनानी शुरू कर दी है. किसानों से गर्मी से बचने के लिए शेड लगाना शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि किसानों से शेड लगाने के लिए बाजरे और ज्वार के अवशेष इस्तेमाल किया है.
धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि उनका ये धरना मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. ऐसे में हर रोज प्लाजा पर किसानों की संख्या बढ़ रही है, जिसे देखते हुए धरनास्थल पर ज्वार और बाजरे के अवशेषों से शेड बनाए गए हैं. किसानों ने बताया कि बाजरे और ज्वार के ये अवशेष कूलर और ऐसी की तरह ही काम करते हैं और वो अपने खेतों में भी इसी का इस्तेमाल करते आए हैं.