जींद: हरियाणा के कई जिलों से किसान राकेश टिकैत के समर्थन में आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को जींद से ट्रैक्टरों का काफिला दिल्ली के लिए कूच करना शुरू कर दिया है. शाहपुर और कंडेला गांव से टिकरी बॉर्डर के लिए निकले किसान अपने साथ हजार लीटर दूध, हजार लीटर लस्सी और ट्रॉलियों में अन्य सामान भरकर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें:दिग्विजय चौटाला ने किया राकेश टिकैत का समर्थन
इससे पहले किसानों ने जींद चंडीगढ़ हाइवे को जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. हालांकि कुछ देर बाद हाइवे से किसान हट गए और जाम को खोल दिया गया.
जींद से दिल्ली के लिए कूच कर रहा है ट्रैक्टरों का काफिला कंडेला गांव से निकले किसान ने कहा कि जब तक सरकार तीनो कानून वापिस नहीं लेती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने 50 से जयादा ट्रैक्टर भेज दिए है और बाकी भी दिल्ली जाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें:जींद: कंडेला खाप ने भी की दिल्ली कूच की तैयारी, आंदोलन को मजबूती देने की कही बात
वहीं चूहड़पुर गांव के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी या फिर किसानों के खिलाफ कार्रवाई की तो आने वाले समय में कोई भी ग्रामीण बीजेपी को वोट नहीं देगा साथ ही उनके नेताओं का विरोध कया जाएगा.