हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में किसानों पर कुदरत की मार, भारी ओलावृष्टि से फसल बर्बाद - भारी बारिश किसा परेशान

जींद में बेमौसम बरसात से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. लगातार दो दिन की बारिश का प्रभाव किसानों की गेहूं और सरसों के साथ-साथ बागवानी खेती पर भी पड़ रहा है.

Farmers crop spoiled due to rain in jind
Farmers crop spoiled due to rain in jind

By

Published : Mar 6, 2020, 11:10 PM IST

जींद: जिले में बेमौसम बारसात और ओलावृष्टि की मार किसान झेल रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते पहले ही किसानों की फसल को नुकसान हुआ था, लेकिन अब अचानक तेज हवाओं और बारिश के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया.

इस बेमौसम बारिश से गेहूं और सरसों की फसल लगभग खत्म ही हो गई. किसानों का कहना है कि सरसों की फसल इस समय लगभग पकने की कगार पर थी जोकि नष्ट हो गयी.

जींद में किसानों पर कुदरत की मार, भारी ओलावृष्टि से फसल बर्बाद.

गन्ना और गेहूं की फसल हुई खराब

कृषि विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं जब किसान संदीप से बात की गई तो उनका कहना था कि जो यह लगातार ओलावृष्टि और भारी बारिश हो रही है. उससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान होगा. सब्जी के खेतों में भी पानी भरने से सब्जियां नष्ट हो गई है. जिन किसानों के गन्ने की फसल है. वो भी ओलावृष्टि और तेज आंधी से की वजह से नीचे गिर गए है.

ये भी जानें- अंबाला में बारिश के बाद ठंड ने फिर दी दस्तक

किसानों ने की मुआवजे की मांग

दो दिन से लगातार ओलावृष्टि और तेज बारिश से गेंहू और बागवानी की खेती में भारी नुकसान हो रहा है, जिसके कारण किसानों पर भी बोझ पड़ा है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि कम से कम सरकार किसान के नुकसान की भरपाई देने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details