जींद: 6 फरवरी को किसानों के देशव्यापी चक्का जाम का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिला. बात जींद की जाए तो यहां टोल प्लाजा पर किसानों ने अनोखे तरीके से लोगों को वापस जाने की अपील की.
ये भी पढ़ें:अंबाला में दिखा किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, 3 घंटे पूरी तरह सील रहा शम्भू बॉर्डर
ठीक 12 बजे किसान जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे और आते जाते वाहनों को हाथ जोड़कर वापस लौट जाने की अपील कर रहे थे. किसान नेता का कहना है कि वो पीछले डाई महीने से शांतिपूर्वक तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज जो चक्का जाम किया गया है वो भी शांतिपूर्वक तरीके से हाथ जोड़कर किया गया है.
जींद: खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने हाथ जोड़कर की वाहन चालकों से वापस जाने की अपील ये भी पढ़ें:सोनीपत में किसानों ने जाम किया KMP और KGP एक्सप्रेसवे
वहीं किसानों ने इस दौरान गाड़ियों के हॉर्न बजाकर और लाइट जलाकर भी प्रदर्शन किया. किसानों का कहना था कि वो इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:यूपी-पलवल बॉर्डर पर किसानों के चक्का जाम का नहीं देखा गया ज्यादा असर
खटकड़ टोल प्लाजा पर किए गए अनोखे प्रदर्शन के दौरान आस पास के ग्रामीण इलाकों से महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंची और किसानों का समर्थन किया. इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा से गुजर रहे वाहन चालकों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि अब उनके आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें.