जींद: गुरुवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे किसानों ने प्रशासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इस दौरान किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया और वहां लगाए गए बैरिकेट्स, बड़े-बड़े पत्थरों को आसानी से उखाड़ फैंका था.
शुक्रवार को भी किसानों का काफिला दिल्ली की तरफ बढ़ता दिखाई दिया और किसानों का या काफिला करीब 30 किलोमीटर लंबा था जिसमें बस, कार, मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर ट्रॉली सब शामिल था. किसानों का काफिला दिल्ली कूच करने के लिए पंजाब बॉर्डर क्रॉस करता हुआ नरवाना शहर में पहुंचा, तो वही इस दौरान जींद पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की और आराम से इन्हें जाने दिया गया.