नीलम के समर्थन में किसान संगठन जींद:संसद की सुरक्षा को तोड़ने के आरोप में नीलम आजाद अब पुलिस गिरफ्त में है. उस पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. लेकिन हरियाणा के जिला जींद के स्थानीय किसान और खाप पंचायतों के बाद अब गांव की महिलाएं भी उसके समर्थन में उतर चुकी हैं. इसके अलावा, हरियाणा-पंजाब के किसान संगठन भी गांव में महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं. इसी बीच गांव घसो खुर्द में नीलम आजाद के समर्थन में नारेबाजी भी की गई.
आरोपी नीलम के समर्थन में किसान संगठन: नीलम के समर्थन में उतरे लोग उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं और UAPA हटाने की भी मांग की जा रही है. बता दें कि आरोपी नीलम के गांव में पंजाब से किसान नेता जोगिंद्र सिंह उगराहा के संगठन से भी कई पदाधिकारी और किसान नेता पहुंचे. उनका कहना है कि नीलम ने केवल सरकार से नौकरी मांगी थी और सरकार को जगाने का काम किया था.
जींद में किसान संगठनों की महापंचायत: घसो खुर्द गांव जींद में महापंचायत करने के लिए हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी अजय जनरल और पंजाब स्टूडेंट यूनियन शहीद रंधावा कमेटी के मेंबर भी पहुंचे. इसके अलावा, रिसर्च स्कॉलर बेअंत सिंह ने कहा कि हम सब नीलम के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि नीलम के ऊपर जो भी धाराएं लगाई गई है, उनको जल्दी से जल्दी हटाया जाए.
नीलम को रिहा करने की मांग: भारतीय किसान यूनियन के राज्य सचिव अजय कुमार ने कहा कि केंद्र में नौकरियों के लाखों पद खाली हैं. हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर आ गया. नीलम ने जो किया वो बिल्कुल सही था. हर वर्ग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन सरकार उन्हें बरगलाने का काम कर रही है.उन्होंने कहा कि वह नहीं मानते कि नीलम ने कुछ भी गलत किया है, उसे जल्दी रिहा किया जाए उसके ऊपर लगी सभी धाराएं हटाई जाए.
'इस तरीके से हक मांगना युवाओं की मजबूरी': उन्होंने कहा कि आज के युवा बड़े से बड़ा एग्जाम पास करके बेरोजगार बैठे हैं. इतनी डिग्रियां लेने के बावजूद भी युवाओं के पास रोजगार नहीं है, हम कहां जाएंगे. किससे अपने हक की मांग करेंगे. बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन किए हैं. लेकिन उन्हें कभी प्रदर्शन करने से रोका जाता है तो कभी उनकी आवाज दबा दी जाती है. नीलम ने जो किया हम उसका समर्थन करते हैं. युवा अपना हक इस तरीके से मांगने के लिए मजबूर है. इस तरीके का कदम किसी का शौक नहीं है.
ये भी पढ़ें:संसद सुरक्षा में सेंध मामला: हरियाणा में नीलम के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, परिजनों से भी पूछताछ!
ये भी पढ़ें:संसद की सुरक्षा में चूक मामला: नीलम के समर्थन में जींद में किसान संगठनों और खाप की पंचायत, तीन प्रस्ताव किए पारित