हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनोखा विरोध प्रदर्शन: किसान ने पहले अपनी फसल काटी, फिर खेत में सिर के बल किया योग - jind farmer destroyed crop

जींद के धड़ोली गांव में एक किसान ने अपनी को काटकर गौशाला में दान कर दिया. फिर खेत में सिर के बल खड़ा गया और कहा कि वो सरकार को भी ऐसे ही उल्टा लटका देंगे. किसान ने कहा कि वो अब भाग-मोदी भाग-मोदी के नारे लगाता है.

jind farmer destroyed crop
jind farmer destroyed crop

By

Published : Feb 26, 2021, 4:13 PM IST

जींद:धड़ोली गांव में पहले तो किसान ने अपनी डेढ़ एकड़ में खड़ी गेहूं को फसल को काट डाला और फिर इस कटी हुई फसल पर सिर के बल खड़ा हो गया. सिर के बल उल्टे खड़े किसान ने कहा कि जैसे सरकार किसान को उल्टा किया है, वैसे ही अब हम सरकार को उल्टा लटका देंगे.

किसान ने पहले अपनी फसल काटी, फिर खेत में सिर के बल किया योग

किसान का कहना है कि बाद में फसल बिकने में दिक्कत आती है, इसलिए फसल तैयार होने से पहले ही उसने फसल को काट कर दान कर दिया. किसान का कहना वो मोदी के फैन हुआ करते थे और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाते थे, लेकिन अब वो भाग-मोदी भाग-मोदी के लगाते हैं.

ये भी पढे़ं-टिकैत के बयान पर फसलों को कुर्बान कर रहे किसान, सालभर की मेहनत हो रही बर्बाद

गौरतलब है कि हरियाणा में किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में अपनी फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया है. कई दिसान फसल को नष्ट कर रहे हैं, तो कई किसान फसल को काटकर दान कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि ये भी विरोध करने का तरीका है.

वैसे ये बता दें राकेश टिकैत के बयान के बाद से ही किसानों ने अपनी फसल को नष्ट करना शुरू किया है. हालांकि, राकेश टिकैत ये कह चुके हैं कि फसल को नष्ट करने के लिए नहीं कहा गया है. ऐसा ना करें.

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत ने बोला और किसानों ने माना, गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details