जींद:धड़ोली गांव में पहले तो किसान ने अपनी डेढ़ एकड़ में खड़ी गेहूं को फसल को काट डाला और फिर इस कटी हुई फसल पर सिर के बल खड़ा हो गया. सिर के बल उल्टे खड़े किसान ने कहा कि जैसे सरकार किसान को उल्टा किया है, वैसे ही अब हम सरकार को उल्टा लटका देंगे.
किसान का कहना है कि बाद में फसल बिकने में दिक्कत आती है, इसलिए फसल तैयार होने से पहले ही उसने फसल को काट कर दान कर दिया. किसान का कहना वो मोदी के फैन हुआ करते थे और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाते थे, लेकिन अब वो भाग-मोदी भाग-मोदी के लगाते हैं.
ये भी पढे़ं-टिकैत के बयान पर फसलों को कुर्बान कर रहे किसान, सालभर की मेहनत हो रही बर्बाद