हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल - काब्रच्छा गांव में सरपंच की हत्या

जींद सरपंच हत्याकांड में वीरवार को पुलिस और बदमाशों को बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Encounter in jind
Encounter in jind

By

Published : Jul 7, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 6:02 AM IST

जींद: काब्रच्छा गांव के सरपंच की हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि काब्रच्छा गांव का सरपंच मनीष वीरवार को अपने कार्यालय में बैठा था. तभी चार से पांच लोग वहां पहुंचे और गोली मारकर सरपंच को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शराब माफिया भूपेंदर के भाई पर आरोप, सीसीटीवी में कैद वारदात

सरपंच को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर गांव के ही विनय, नवदीप, बलकेश के अलावा चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. वीरवार को पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव कहसुन पहुंची थी. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में नवदीप और बलकेश को गोली लगी.

पुलिस की गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल दोनों बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन हैं. सीआईए प्रभारी अनूप ने बताया कि गांव काब्रच्छा के सरपंच की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गांव कहसून पहुंची थी. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू किया. फिलहाल दोनों घायल बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

Last Updated : Jul 8, 2023, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details