जींद: लॉकडाउन की वजह से जिले के प्रसिद्ध साड़ी बाजार को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हमेशा ग्राहकों से गुलजार रहने वाला साड़ी बाजार अब सुनसान पड़ा है. सूबे में जींद की साड़ी से मशहूर इस बाजार में अब बिक्री ना के बराबर रह गई है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान दुकान संचालकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनको खासा नुकसान हुआ है.
लॉकडाउन की वजह से साड़ियों की बिक्री 25 फीसदी से भी कम हो गई है. जो ग्राहक दूसरे जिलों से यहां साड़ी खरीदने आते थे. वो आने बंद हो गए हैं. जींद के साड़ी बाजार की बात की जाए तो यहां 50 से भी ज्यादा साड़ियों की बड़ी दुकानें हैं. जहां आसपास के जिलों से लोग साड़ी खरीदने के लिए पहुंचते हैं.
शादी के सीजन में यहां की मार्केट में लगभग 7 करोड़ रुपये का टर्नओवर होता था. जो अब दो से तीन करोड़ पर आ गया है. यानी इस बार पूरे साड़ी बाजार को करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ है. अब शादियों को लेकर नए नियम बन गए हैं. अब शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. जिसकी वजह से सड़ियों की खरीद पर असर पड़ा है.