जींद:जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दुष्यंत को दुबई से कॉल आई, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
दुष्यंत चौटाला को मिली धमकी
बता दें कि दुष्यंत चौटाला उचानां हलके से जेजेपी उम्मीदवार हैं और वो नगूरां गांव में रात्रि ठहराव के लिए सोमवार रात को रूके थे. जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने दुष्यंत को कॉल किया उसने खुद को दुनिया के सबसे बड़े गैंग का सदस्य बताया.
दुबई से आई दुष्यंत को धमकी भरी कॉल
जानकारी के मुताबिक,सोमवार शाम करीब सात बजे दुष्यंत चौटाला के मोबाइल फोन पर विदेशी नंबर से फोन आया. फोन उनके सहायक ने उठाया. फोन करने वाले ने कहा कि वो पवन बोल रहा है. उसने दुष्यंत से कहा “तू बहुत उलटा-पुलटा बोल रहा है. ज्यादा मत बोल कम बोल. मैं दुनिया के सबसे बड़े गैंग पाबलो एस्कोबार का सदस्य हूं" दुष्यंत चौटाला ने फोन आने के बाद डीजीपी और एसपी को मैसेज कर इसकी जानकारी दी और ऑडियो भी उपलब्ध कराई.