जींद: शराब के बढ़े दामों पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब से एक्साइज पॉलिसी बनी है. तब से डिस्टलरी से निकली शराब पर सरकार टैक्स निर्धारित करती है. ये कोई पहली बार नहीं हो रहा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार किसी भी चीज का रेट निर्धारित नहीं करती.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज की कैटेगिरी होती है उसी के अंदर टैक्सेसन होता है. रिपोर्टर ने जब दुष्यंत चौटाला से पूछा कि शराब के ठेकों पर किसी तरह की कोई प्राइस लिस्ट नहीं है. ठेकेदार मनमाने ढंग से शराब के दाम वसूल रहे हैं. इसपर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के ऊपर कोई पाबंदी नहीं है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब प्राइस पर टैक्सेसन एक्साइज विभाग एक बार लगा देता है तो हम प्रतिबंध नहीं कर सकते किसी आदमी को कि वो एक्सट्रा दाम लगाए या फिर डिस्काउंट दे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार रही है वो मिनिमन प्राइस फिक्स करती आई हैं. ये सालों से चला आ रहा है. हमने कोई नया नहीं किया है.