हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब घोटाले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा- दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शराब घोटाले में किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वो कितनी भी पहुंच रखता हो. उन्होंने कहा कि एसआईटी अपना कार्य कर रही है, दो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी.

dushyant chautala on alcohol scam in haryana
dushyant chautala on alcohol scam in haryana

By

Published : May 21, 2020, 10:51 PM IST

जींद: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शराब घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोनीपत या प्रदेश के अन्य जिलों में हुए शराब घोटाले पर उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शराब घोटाले में किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वो कितनी भी पहुंच रखता हो. उन्होंने कहा कि ये दो विभागों से जुड़ा मामला है. एसआईटी अपना कार्य कर रही है, जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी.

'शराब चोरी के मामलों को लेकर सरकार गंभीर'

उन्होंने कहा कि शराब मालखानों से शराब चोरी के मामले में जो अधिकारी, कर्मचारी व अन्य व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, इन क्षेत्रों में नई जान डालने के लिए केंद्र एवं राज्य द्वारा ठोस सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

'हम शराब के ठेकों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते'

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शराब के रेटों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि किसी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि कोई ज्यादा रेट में बेचे या डिस्काउंट दे, शराब पर एक्साइज ड्यूटी ली जा रही है अब शराब ठेकेदार उसे कितने में ही बेचे.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी डिस्टलरी से निकली शराब पर ही निर्धारित होती है. उसी पर राजस्व सरकार लेती है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार रही है वो मिनिमन प्राइस फिक्स करती आई है. ये वर्षों से चला आ रहा है. हमने कोई नया नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details