जींद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य करने पर स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया और घोषणा की जल्द ही उतरी हरियाणा के पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए पंचकूला में सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जाएगा.
वहीं इसी दौरान 3 कृषि कानूनों के विरोध में आज जींद में दुष्यंत चौटाला का किसान सभा और मजदूर संघ ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. किसानों के विरोध का मजदूर संघ (सीटू) ने भी समर्थन किया. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने लघु सचिवालय को पुलिस छावनी में बदला हुआ था.
किसान सभा का कहना है कि उन्होंने दुष्यंत का काली पट्टी बांध कर विरोध किया है, सरकार द्वारा न तो फसलों की खरीद की जा रही है न समय पर फसलों की गिरदावरी कर रही है. किसान 8-8 दिन से मंडियों में बैठा है. सरकार द्वारा उसकी फसल की खरीद नहीं की जा रही है. आने वाली 26 और 27 नवंबर को दिल्ली का घेराव किया जाएगा. सत्तादारी विधायकों और सांसदों को गांव में नहीं घूसने दिया जायगा.