हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 जिलों की 40 महिला जनप्रतिनिधियों को उपमुख्यमंत्री ने स्कूटी देकर किया सम्मानित

जींद में पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य करने पर स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान किसानों ने कृषि कानून का जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

dushyant chautala honored women representatives by giving scooty in jind
dushyant chautala honored women representatives by giving scooty in jind

By

Published : Oct 24, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 8:46 PM IST

जींद: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को सात जिलों की पंचायती राज संस्थाओं की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सराहनीय कार्य करने पर स्कूटी देकर प्रोत्साहित किया और घोषणा की जल्द ही उतरी हरियाणा के पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए पंचकूला में सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जाएगा.

वहीं इसी दौरान 3 कृषि कानूनों के विरोध में आज जींद में दुष्यंत चौटाला का किसान सभा और मजदूर संघ ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. किसानों के विरोध का मजदूर संघ (सीटू) ने भी समर्थन किया. प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने लघु सचिवालय को पुलिस छावनी में बदला हुआ था.

महिला जनप्रतिनिधियों को उपमुख्यमंत्री ने स्कूटी देकर किया सम्मानित, देखें वीडियो

किसान सभा का कहना है कि उन्होंने दुष्यंत का काली पट्टी बांध कर विरोध किया है, सरकार द्वारा न तो फसलों की खरीद की जा रही है न समय पर फसलों की गिरदावरी कर रही है. किसान 8-8 दिन से मंडियों में बैठा है. सरकार द्वारा उसकी फसल की खरीद नहीं की जा रही है. आने वाली 26 और 27 नवंबर को दिल्ली का घेराव किया जाएगा. सत्तादारी विधायकों और सांसदों को गांव में नहीं घूसने दिया जायगा.

इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा की ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि इससे किसानो को नुकसान होगा, बल्कि इन कृषि कानूनों से किसानों को लिबर्टी मिलेगी. पंजाब जो इन कानूनों का विरोध कर रहा है उसने ये कह दिया की दूसरी स्टेट का मॉल नहीं खरीदेंगे, जबकि हरियाणा ने दूसरी स्टेट के किसानो को परमिशन दे रखी है.

ये भी पढ़ें- ओमप्रकाश चौटाला EXCLUSIVE: इनेलो चुनाव जीती तो हरियाणा में होंगे मध्यावधि चुनाव

बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज जींद में हरियाणा के 8 जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में भिवानी, चरखी दादरी, जींद, हिसार, फतेहबाद, झज्जर, कैथल और सिरसा जिले की में 40 उन महिला पंचों, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद की जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर अहम भूमिका निभाई है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details