हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय के बाद अब दुष्यंत ने अशोक तंवर को दिया निमंत्रण, कहा- ऐसे नेताओं का पार्टी में स्वागत है - कांग्रेस से अशोक तंवर का इस्तीफा

इंडियन नेशनल कांग्रेस से आखिरकार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी की तंवर अब किस पार्टी में जाएंगे. इसी बीच जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने तंवर को अपनी पार्टी में आने के लिए कहा है.

अभय के बाद अब दुष्यंत ने तंवर को दिया निमंत्रण

By

Published : Oct 5, 2019, 11:16 PM IST

जींद: हरियाणा कांग्रेस मेंसालों से जारी उठापटक के बाद आखिरकार हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. अशोक तंवर के इस्तीफे के बाद पहले अभय चौटाला ने इनेलो और अब दुष्यंत चौटाला ने उनका जेजेपी में स्वागत किया है.

'अमित शाह बांट रहे कांग्रेस के टिकट'
जन संपर्क अभियान के लिए उचाना पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व प्रदेश में मिट चुका है. इस बार मुकाबला सिर्फ बीजेपी और जेजेपी के बीच में हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेसियों ने भी ये मान लिया है कि उनके टिकट अमित शाह बांट रहे हैं.

'अशोक तंवर का जेजेपी में स्वागत है'
वहीं अशोक तंवर के इस्तीफे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज अशोक तंवर ने इस्तीफा दिया. आज से 11 महीने पहले उन्होंने परिवर्तन के लिए इनेलो छोड़ी थी. जेजेपी में ऐसे हर एक शख्स का स्वागत है जो परिवर्तन, प्रदेश की जनता और युवाओं के लिए काम करना चाहता है.

सुनिए क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

ये भी पढ़िए: अशोक तंवर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अभय चौटाला बोले- आइए आपका स्वागत है

कांग्रेस से अशोक तंवर का इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में मची उठापटक के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कई तीखे हमले किए.वहीं अशोक तंवर के इस्तीफे के बाद उनके निवास स्थान से कांग्रेस के झंडे और बैनर भी हटाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details