हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में नशे में चूर युवक ने फाड़ी पुलिस की वर्दी - जींद हिंदी न्यूज

जींद में आपसी झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर एक युवक ने पहले ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. जब पुलिसकर्मी बच गया तो कैंची से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस युवक को काबू कर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

drunken youth attack on jind police
drunken youth attack on jind police

By

Published : Apr 17, 2020, 11:06 PM IST

जींद: ओमनगर इलाके में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े की सूचना पुलिस के पास पहुंची. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिस ट्रैक्टर चालक से गली में झगड़ा हुआ था उसने पहले पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. जब पुलिसकर्मी ने अपने आप को बचा लिया तो उस पर कैंची से हमला कर दिया. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई.

जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और युवक को हिरासत में लिया गया. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक शराब पीए हुए था. पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाने लाकर पूछताछ शुरू कर रही है. सिटी थाना एसएचओ रोहताश ढुल का कहना है कि

शहर के ओमनगर में एक शराबी ने पुलिस कर्मियों पर पहले ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश और फिर कैंची से हमला किया. इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस ने शराबी को काबू कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

क्या था मामला?

शहर के ओमनगर में रहने वाला युवक हंसराज शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहा था. गली में कुछ लोग कुर्सी डालकर बैठे हुए थे. उनसे रास्ते से कुर्सी हटाने को लेकर हंसराज की पहले कहासुनी हुई और बाद में ये झगड़े बदल गई. इसी बीच हंसराज के भाई कृष्ण ने कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसके बाद राइडर पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक युवक को समझाने की कोशिश की तो वो पुलिस के साथ गाली-गलौच करने लगा. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने इस दौरान पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की. इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी की फाड़ दी. ट्रैक्टर में ही रखी कैंची से पुलिस कर्मचारियों पर हमले का प्रयास किया, जिसमें पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details