जींद: ओमनगर इलाके में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े की सूचना पुलिस के पास पहुंची. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिस ट्रैक्टर चालक से गली में झगड़ा हुआ था उसने पहले पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. जब पुलिसकर्मी ने अपने आप को बचा लिया तो उस पर कैंची से हमला कर दिया. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई.
जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और युवक को हिरासत में लिया गया. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक शराब पीए हुए था. पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाने लाकर पूछताछ शुरू कर रही है. सिटी थाना एसएचओ रोहताश ढुल का कहना है कि
शहर के ओमनगर में एक शराबी ने पुलिस कर्मियों पर पहले ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश और फिर कैंची से हमला किया. इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस ने शराबी को काबू कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.