जींद: नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में हिसार सीआईए टीम को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईए स्टाफ ने हिसार बाईपास पुल के नजदीक एक व्यक्ति से 455 ग्राम चरस बरामद की है. सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
जींद में नशा तस्करी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि सुदकैन कला गांव का रहने वाला सुरेश नशीले पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है. वह हिसार बाईपास पुल के नजदीक चरस स्पलाई करने आने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने मंदिर के नजदीक निगरानी शुरू कर दी. कुछ समय के बाद एक व्यक्ति वहां पर पहुंचा. पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे 455 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव सुदकैन कलां निवासी सुरेश के रूप में हुई हैं.