जींद: लगातार कहर बरपा रही गर्मी में अचानक बारिश आने से लोगों को गबड़ी राहत मिली है. किसानों के लिए ये बारिश एक लॉटरी लगने की तरह है, लेकिन जींद शहर के बाल भवन रोड पर रहने वाले दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए यह बारिश आफत बन गई है. प्रशासन की बदइंतजामी के कारण 10 से 15 मिनट की बारिश में ही यह रोड पानी से लबालब भर गया है.
कई बार हो चुकी है दुर्घटना
बाजार में जल भराव होने की वजह से दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आते जाते राहगीरों को पानी मे से होकर निकलना पड़ रहा है, पानी भरा होने की वजह से कई बाइक सवार फिसल कर गिर भी चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग और डीसी को कर चुके हैं. यह समस्या लगभग 10 सालों से बनी हुई है.