हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण मिड्ढा ने पेश अपने 1 महीने का रिपोर्ट कार्ड किया पेश - dr. krishan middha completed one month

नवनिर्वाचित विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपना पहला विधानसभा सत्र अटेंड किया. संयोग ये है कि हाल ही में विधायक बनने के बाद उनका पहला महीना भी पूरा हो गया. इसी कड़ी में ईटीवी के सवांददाता ने डॉ. कृष्ण मिड्ढा से खास बातचीत की.

मीडिया से बात करते डॉ. कृष्ण मिड्ढा.

By

Published : Mar 2, 2019, 4:01 PM IST

जींद : जींद में पहली बार कमल खिला और बीजेपी का खाता खुला. नवनिर्वाचित विधायक डॉ.कृष्ण मिड्ढा ने अपना पहला विधानसभा सत्र अटेंड किया. संयोग ये है कि हाल ही में विधायक बनने के बाद उनका पहला महीना भी पूरा हो गया. इसी कड़ी में ईटीवी के सवांददाता ने डॉ. कृष्ण मिड्ढा से खास बातचीत की.

जिसमें उन्होंने अपना एक महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और विधानसभा सत्र के दौरान जींद के लिए उठाए गए प्रश्नों के बारे में भी बताया.

विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर में सीवरेज की सफाई को लेकर जल्द ही टीम बैटिंग मशीन मिल जाएंगे. लगभग सवा करोड़ रुपये की राशि से खरीदी जाएंगी. इसके लिए विधानसभा में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया था कि इसके अलावा 47 लाख रुपये की राशि से भी सीवरेज लाइन के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

विधायक ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि जींद को जल्द से जल्द नहरी पानी मिले इसके लिए 400 करोड़ रुपये भी अप्रूव हो चुके हैं, फिलहाल 3 गांव ने जमीन देने से मना कर दिया है. इसके बाद ई-पोर्टल पर जमीन के लिए आवेदन मांगे गए हैं, अगर नरवाना रोड पर जमीन मिलती है तो भाखड़ा से जल्द ही जींद को पानी मिलेगा.

विधायक डॉ. मिड्ढा ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विशेष उद्योग लगाया जाएंगे. इस उद्योग के लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बार-बार मांग करेंगे. फिलहाल जींद के चारों तरफ बने 6 नेशनल हाईवे के कारण यहां बड़ी औद्योगिक इकाई लगने की संभावनाएं भी तैयार हो गई है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एवं जींद के विधायक रहे डॉ. हरीश चंद्र मिड्ढा की सोच पर खरा उतरते हुए जींद के हित के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे.

डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि वो स्वर्ण जयंती पार्क की योजना सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए डीसी से मिलेंगे और जयंती देवी मंदिर के सामने अस्थाई नंदी शाला को हटाकर वहां हर्बल पार्क व कम्युनिटी सेंटर बने इसके लिए उन्होंने विधानसभा में भी आवाज बुलंद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details