जींद:जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.
बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, होडल विधानसभा के विधायक जगदीश नायर, नरवाना के विधायक रामनिवास, जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्डा भी शिरकत करेंगे.
बता दें कि यह जानकारी बवानीखेड़ा विधानसभा के विधायक विशंभर बाल्मीकि ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता थे. जिन्होंने निर्धन लोगों को जागरूक बनाने के लिए काम किया.