हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में मनाई जाएगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती - जींद ओमप्रकाश धनखड़ अंबेडकर जयंती

जींद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जाएगी. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

dr-bhimrao-ambedkar-jayanti-will-be-celebrated-in-jind
जींद में मनाई जाएगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 11, 2021, 4:03 PM IST

जींद:जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.

बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी, होडल विधानसभा के विधायक जगदीश नायर, नरवाना के विधायक रामनिवास, जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्डा भी शिरकत करेंगे.

जींद में मनाई जाएगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

बता दें कि यह जानकारी बवानीखेड़ा विधानसभा के विधायक विशंभर बाल्मीकि ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता थे. जिन्होंने निर्धन लोगों को जागरूक बनाने के लिए काम किया.

ये भी पढ़ें:किसान नेताओं ने बदली रणनीति, 'अब किसान नहीं दलित समाज के लोग ही करेंगे मुख्यमंत्री का विरोध'

जयंती समारोह बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा आयोजित किया जाएगा.कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रबुद्ध लोगों को जयंती महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा.यह प्रोग्राम 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:रादौर: डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित, दलित समाज ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details