हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त ने की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा - जींद विधानसभा खबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है. चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है.

विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त ने की बैठक

By

Published : Sep 20, 2019, 7:23 PM IST

जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव का एलान कभी भी हो सकता है. भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव की तैयारियों में जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर जींद जिला प्रशासन ने मुख्यालय डीआरडीए प्रागंण में उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आदित्य दहिया ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की अहम बैठक ली.

पत्रकारों से बातचीत

उपायुक्त ने बैठक के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है तथा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक आचार संहिता नहीं लगी है लेकिन जिला प्रशासन चुनाव के लिए पूर्णत तैयार हैं.

विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त ने की बैठक

निर्वाचन आयोग चिंतित

बता दें कि हरियाणा 1967 से 2019 तक पहुंचते-पहुंचते कई पड़ाव पार कर चुका है. साक्षर होने से लेकर हर मायने में जनता जागरुक हुई है, लेकिन चुनाव का मत प्रतिशत बढ़ाने में आयोग के पसीने छूट गए. केंद्रीय चुनाव आयोग और हरियाणा निर्वाचन विभाग भी इसे लेकर पशोपेस में हैं, कि आखिर क्यों लाख कोशिशों के बावजूद सौ प्रतिशत मतदान आज भी सपना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक, आज हो सकता है तारीखों का ऐलान

रणनीति में बदलाव

निर्वाचन विभाग ने हालांकि अब अपनी रणनीति बदली है और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट की ताकत समझाने के साथ ही पढ़े-लिखे वर्ग पर ज्यादा फोकस करना शुरू किया है. अब देखना यह है कि अगले महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत पुराने सारे रिकार्ड तोड़ देता है या फिर मायूसी ही हाथ लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details