जींदःशहर के एक टोल प्लाजा पर टोल कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक बत्ती लगी गाड़ी की आड़ में 2-4 गाड़ियों ने टोल से बचकर निकलने की कोशिश की.
टोलकर्मी के साथ मारपीट का मामला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं टोलकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पैसे मांगने पर टोल कर्मियों के साथ की मारपीट CCTV में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि बद्दोवाल टोल प्लाजा पर लाल बत्ती लगी गाड़ी वहां से गुजर रही थी. इसी दौरान वीआईपी गाड़ी की आड़ में पीछे से आ रही 4 गाड़ियों ने बिना पैसे दिए टोल क्रॉस करने की कोशिश की.
ऐसे में टोलकर्मियों ने गाड़ियों को रोक कर पैसे मांगें. ऐसे में15-20 लोग आए और टोल फीस देने को लेकर कर्मचारियों के साथ झगड़ा कर लिया और टोलकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पूरा मामला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
क्या कहना है टोल मैनेजर का
टोल प्लाजा के मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि 4 गाड़ियों में सवार महिला एवं पुरुषों ने टोल प्लाजा पर आधा दर्जन कर्मियों पर हमला बोल दिया. जिसमे दो कर्मियों को गंभीर छोटे आई हैं. उन्होंने बताया कि घायलों की एमएलआर कटवाकर नरवाना सदर पुलिस को सौप दी गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मैनेजर ने बताया कि ये हमला रात को करीब 1 बजे के करीब हुआ था, जिसमें महिलाओं ने भी टोल कर्मियों को चोट पहुंचाई है.
ये भी पढ़ेंः बल्लभगढ़: रात को स्कूल में करने गया था चौकीदारी, सुबह मिली लाश
आरोपियों पर होगी कार्रवाई- पुलिस
वहीं डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि रात को ये मामला घटित हुआ है. टोल मैनेजर की तरफ से शिकायत मिली है कि 4 गाड़ियों में सवार लोगों ने टोल कर्मियों को चोट पहुंचाई है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.