जींद:नगर परिषद कार्यालय कार्यकारी अधिकारी का फाइल पास करने को लेकर प्रधान के चेयरमैन के पति जवाहर सैनी और पार्षद हरेंद्र काला के साथ झगड़ा हो गया. पार्षद हरेंद्र ने ईओ पर बगैर पैसे लिए फाइलों पर साइन नहीं करने के आरोप लगाए. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला डीसी तक पहुंच गया.
ईओ ने जहां वार्ड 26 के पार्षद हरेंद्र काला पर बदतमीजी करने और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. वहीं दूसरी तरफ जवाहर सैनी ने ईओ पर पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने, उनके काम जान बूझकर रोकने के आरोप लगाए हैं.
झगड़े की सूचना पाकर चेयरमैन के पति और पार्षद हरेंद्र काला के समर्थन में कई पार्षद उतर आए हैं. वहीं ईओ के समर्थन में कार्यालय का स्टाफ और सफाई कर्मचारी आए हैं. ईओ के समर्थन में आए सफाई कर्मचारियों की यूनियन प्रधान कमला ने आरोप लगाया कि पार्षद उनपर भी खुद की मर्जी से काम करने का दबाव बनाते हैं. कहते हैं कि उनके हिसाब से काम होना चाहिए. वहीं प्रधान के विरोधी गुट पार्षद रिंकू नागर और प्रवीन बेनिवाल ने भी ईओ का समर्थन किया हैं.