जींद:एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जींद सिटी के एसडीओ के बीच मांगों को लेकर चल रही बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. इसके कारण कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. मामले को बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया और एसडीओ विजय कुमार पुलिस के साथ गाड़ी में बैठकर चलते बने.
जींदः बिजली कर्मचारियों और एसडीओ के बीच विवाद, धरने पर कर्मचारी यूनियन - जींद
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जींद सिटी के एसडीओ के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. कर्मचारियों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की.
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के सब यूनिट प्रधान संदीप नैन ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन पर एसडीओ द्वारा सीनियोरिटो को ध्यान में रखते हुए जूनियर साथी को चार्ज दिया गया है. इससे कर्मचारियों में रोष है और एसडीओ ने हमारी जायज मांगों को भी नकार दिया है. इसलिए उनका धरना जारी रहेगा और यदि बिजली सेवा बाधित होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी एसडीओ की होगी.
वहीं एसडीओ का कहना है कि यूनियन अपने किसी प्रधान के ट्रांसफर को रुकवाने को लेकर उनसे मिली थी, जो उनके हाथ में नहीं है, क्योंकि ट्रांसफर सर्कल कार्यालय ने की है.