जींदःबरोदा उपचुनाव में दिग्विजय चौटाला के मैदान में उतरने की लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है. इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने खुद इस बात का ऐलान किया. दिग्विजय ने कहा ये तो स्पष्ट है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन यहां गठबंधन का उम्मीदवार मजबूती से ये चुनाव लड़ेगा और इसके लिए कार्यकर्ताओ की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है.
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला बुधवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने जींद पहुंचे. जहां उन्होंने ये स्पष्ट करते हुए कहा कि बरोदा उपचुनाव में वो कैंडिडेट नहीं बनेंगे, बल्कि गठबंधन का कैंडिडेट उतारेंगे और मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जींद की तरह ही वो यहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे और गठबंधन के उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित करेंगे.
बरोदा उपचुनाव में दिग्विजय नहीं होंगे उम्मीदवार, बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा कार्यकर्ताओं की लगी ड्यूटी
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो कार्यकर्ताओं को बरोदा उपचुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि अजय चौटाला के आदेश के चलते इनसो की राष्ट्रीय कार्यकारणी भंग कर दी गई है. इसके अलावा संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे गए हैं. ताकि दूसरे राज्यों में भी जेजेपी का विस्तार हो सके.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों से विधानसभा कमेटियों की सिफारिशों का 5 वर्षों का रिकॉर्ड मंगवाया
'छात्रों के लिए समर्पित इनसो'
इनसो को लेकर दिग्विजय ने कहा कि इनसो हमेशा छात्रों की समस्याओं और उनके हकों के लिए आगे रहती है. कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसे में इनसो ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए कॉलजों और विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं रद्द करवाने के लिए कदम उठाए. जिसके बाद सरकार ने परीक्षाएं रद्द की. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अगले साल प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव का मुद्दा भी मुकाम तक लेकर जाएंगे.