हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डेरा समर्थक बिगाड़ सकते हैं BJP की जीत का समीकरण! - cm manohar lal khattar

प्रदेश में बीजेपी सरकार को डेरा समर्थकों के समर्थन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम का कहना है कि ये डेरा समर्थकों का निर्णय है कि वो किसके साथ हैं.

राम रहीम और सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Apr 12, 2019, 8:27 PM IST

जींदः प्रदेश में बीजेपी सरकार को डेरा समर्थकों के समर्थन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम का कहना है कि ये डेरा समर्थकों का निर्णय है कि वो किसके साथ हैं.

मीडिया ने जब सीएम खट्टर से सवाल किए कि 2014 की तरह क्या इस बार भी उन्हें डेरे से समर्थन मिलेगा तो सीएम ने कहा कि डेरा हमारे बारे में क्या सोचता है, ये निर्णय उनको करना है. उन्होंने कहा कि हम सारे समाज से वोटिंग अपील करते हैं, फिर चाहे वो कोई संस्था हो या कोई समूह.

डेरा समर्थकों पर सीएम खट्टर की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि इससे पहले 2014 के आम चुनाव में डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम ने खुलकर बीजेपी का समर्थन किया था. राम रहीम ने बीजेपी सरकार के लिए अपने भक्तों के साथ-साथ जनता से वोटिंग अपील भी की थी. बीजेपी की जीत में काफी हद तक डेरा समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है.

वहीं अगर हम बात करें 2019 के आम चुनाव की तो इस बार डेरा प्रमुख राम रहीम जेल में सजा काट रहा हैं, बताया जा रहा है कि राम रहीम की सजा से डेरा समर्थक भी बीजेपी सरकार से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. क्योंकि डेरा समर्थकों का वोट बैंक भी काफी बड़ा है. ऐसे में अगर इस बार डेरा समर्थक बीजेपी के खिलाफ वोट देते हैं तो इससे बीजेपी के जीत के समीकरण बिगड़ भी सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details