जींद: मंगलवार को उस समय दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल के जमाने की याद दिला दी जब वे पूंडरी से जींद जाते वक्त गांव अमरेहड़ी में एक किसान के पास खेत में पहुंच गए. दुष्यंत चौटाला ने किसान हवा सिंह के खेत में पहुंचकर उसके साथ खाना खाया और खेतीबाड़ी के बारे में बातचीत करते हुए काफी समय उनके के साथ बिताया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है. इस दिशा में निरंतर किसान हित में कदम उठा रही है. इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ सहित अन्य कार्यकर्ता, नेता तथा कई स्थानीय किसान भी मौजूद रहे. दुष्यंत चौटाला को अक्सर लोगों के साथ बेहद सादगी से मिलते देखा जाता है. अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ निजी तौर पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों से वो रूबरू होकर उनका हालचाल जानते हैं.
मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया. सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले राज्य के कुल 105 पटवारियों को सम्मानित किया गया. इनमें से 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र जबकि शेष 55 पटवारियों को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.