हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान के साथ खेत में बैठकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खाया खाना - दुष्यंत चौटाला किसान के साथ खाना

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) मंगलवार को जींद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक किसान के खेत में बैठकर उनके साथ खाना खाया और खेतीबाड़ी के बारे में बातचीत करते हुए काफी समय किसान के साथ बिताया.

dushyant chautala in jind
dushyant chautala in jind

By

Published : Mar 29, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:24 PM IST

जींद: मंगलवार को उस समय दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल के जमाने की याद दिला दी जब वे पूंडरी से जींद जाते वक्त गांव अमरेहड़ी में एक किसान के पास खेत में पहुंच गए. दुष्यंत चौटाला ने किसान हवा सिंह के खेत में पहुंचकर उसके साथ खाना खाया और खेतीबाड़ी के बारे में बातचीत करते हुए काफी समय उनके के साथ बिताया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है. इस दिशा में निरंतर किसान हित में कदम उठा रही है. इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ सहित अन्य कार्यकर्ता, नेता तथा कई स्थानीय किसान भी मौजूद रहे. दुष्यंत चौटाला को अक्सर लोगों के साथ बेहद सादगी से मिलते देखा जाता है. अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ निजी तौर पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों से वो रूबरू होकर उनका हालचाल जानते हैं.

किसान के साथ खेत में बैठकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खाया खाना

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया. सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले राज्य के कुल 105 पटवारियों को सम्मानित किया गया. इनमें से 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र जबकि शेष 55 पटवारियों को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से प्रदेश में बढ़ेगी विकास की रफ्तार, केंद्र ने जारी की अधिसूचना- डिप्टी सीएम

इस दौरान डिप्टी सीएम ने पटवारियों से वादा भी लिया कि वे किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने के टारगेट में अपना पूर्ण सहयोग करें. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पटवारियों को अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड के अनुसार वेतन देने की घोषणा की, जिससे पटवारी पूरे खुश नजर आए. हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने पटवारियों को उनके बेहतरीन कार्य का मान-सम्मान करते हुए उनको इनाम दिया है. दुष्यंत चौटाला द्वारा जिन पटवारियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details