जींद:संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाली जींद की नीलम के हक में 29 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें जींद गांव घसो खुर्द की नीलम के ऊपर लगा यूएपीए हटाने के साथ-साथ उसकी रिहाई की भी मांग की जाएगी. यह प्रदर्शन हरियाणा में जिला जींद के नरवाना में किया जाएगा. इसके बाद सामाजिक संगठन और भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहन रेलवे स्टेशन से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करेगी. जिसके बाद एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
'नीलम ने बेरोजगारी के मुद्दे पर बुलंद की आवाज': मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आजाद पालवां, सिक्किम श्योकंद और मास्टर बालवीर ने कहा कि घसो खुर्द की नीलम ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की थी. नीलम ने बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की थी. नीलम ने इतना बड़ा अपराध नहीं किया है कि उसके ऊपर यूएपीए एक्ट लगाया जाए. वह नीलम के समर्थन में खड़े हैं और शांतिपूर्ण पूर्वक प्रदर्शन करेंगे. अगर सरकार ने जल्द नीलम की रिहाई नहीं की तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.