हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद की जनता को सौगात, विधायक कृष्ण मिड्ढा ने पटियाला चौक अंडरपास का किया उद्घाटन - jind news today

जींद में दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर पटियाला चौक के पास 3.50 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनाया गया है. इस अंडर पास का उद्घाटन विधायक कृष्ण मिड्ढा ने किया.

nderpass inauguration in jind
nderpass inauguration in jind

By

Published : Jan 10, 2020, 11:54 PM IST

जींद: जिले में दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर पटियाला चौक के पास बने अंडरपास का उद्घाटन शुक्रवार को जींद के विधायक विधायक कृष्ण मिड्ढा ने किया. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे.

3.50 करोड़ की लागत से बना अंडर पास

उद्घाटन के दौरान विधायक कृष्ण मिड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि पुल के नीचे एक अंडरपास बनाया जाए ताकि लाइन के दोनों तरफ बसी कॉलोनियों के लोगों को सुविधा हो. लोगों की डिमांड को देखते हुए करीब 3.50 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनाया गया है. इसी तरह जल्द ही देवीलाल चौक के पास भी एक नया अंडरपास बनने जा रहा है.

जींद की जनता को सौगात, देखें वीडियो

कॉलोनियों बासियों को मिलेगी सहूलियत

इस अंडरपास को करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है, जो रेलवे लाइन के दोनों तरफ बसी कॉलोनियों के लिए रामबाण की तरह काम करेगा. इससे पहले यहां दीवार बनाकर रेलवे ने आने जाने का रास्ता बंद कर दिया था, जिस वजह से लोग दीवार कूंदकर अपनी जान खतरे में डालकर रेलवे लाइन क्रॉस करते थे.

ये भी पढ़ें:-दुष्यंत चौटाला की जींदवासियों को सौगात, 525 करोड़ की लागत से बनेगा 750 बेड का मेडिकल कॉलेज

जींद को मेडिकल कॉलेज की सौगात

इसके अलावा जींद को सरकार की ओर से आज ही के दिन एक और बड़ी सौगात मिली है. जिंद में जो मेडिकल कॉलेज 500 बेड का बन रहा था उब उसमें बेडों की संख्या बढ़ाकर 750 कर दी गई है. इसके लिए सरकार ने कैबिनेट से 525 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इसकी घोषणा यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details