जींद: 18 तारीख को होने वाली परिवर्तन रैली में कुछ ही वक्त बचा है. रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्यौता देने के लिए दीपेंद्र ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
'खट्टर सरकार ने जनता से किया धोखा'
यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को बचाने का प्रदेश की जनता के सामने एक मौका है. इसलिए प्रदेश के लोग पूरे चिंतन-मंथन के साथ खट्टर सरकार के कार्यकाल पर नजर दौड़ाएंगे तो महज धोखा ही धोखा नजर आएगा.