हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान- अल्पमत में है हरियाणा सरकार, हमने की अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

जींद में कृषि कानूनों के लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार दोनों पर ही जमकर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गई है.

deepender hooda target haryana government over agriculture laws
deepender hooda target haryana government over agriculture laws

By

Published : Jan 15, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 12:50 PM IST

जींद: कृषि कानूनों के लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों पर ही जमकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार अपना भरोसा जनता से खो चुकी है इसलिए हमने चंडीगढ़ में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गई है.

दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान- कहा अल्पमत है हरियाणा सरकार, अविश्वास प्रस्ताव में होगा फैसला

उन्होंने कहा इस प्रस्ताव के बाद स्पष्ट हो जायगा कौन विधायक किसान के साथ खड़ा है और कौन सरकार के साथ खड़ा है. हुड्डा ने कहा कि आज सीएम मनोहर लाल अपने ही शहर में अपना प्रोग्राम नहीं कर पा रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा गठबंधन सरकार को अपनी कुर्सी की चिंता है. जिसके लिए वे लगातार पीएम मोदी और अमिश शाह से मुलाकात कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही सत्ता के लिए लगातार केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे हैं, जबकि उन्हे किसानों के मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी.

तंज कसते हुए कहा कि सरकार के कुर्सी की चिंता करने की बजाय किसानों की चिंता करनी चाहिए. इनलो विधायक अभय चौटाला द्वारा किसानों के समर्थन में इस्तीफे की पेशकश पर कहा कि ये समय विपक्ष को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ने का है. इस्तीफा देकर बीजेपी सरकार की एक तरह से मदद हो जाएगी इसलिए सदन में इनके खिलाफ वोटिंग करे.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में किसानों के साथ कर रही है धोखा- अवतार सिंह भड़ाना

उन्होंने कहा किसी भी विधायक को इस्तीफा नहीं देना चाहिए बल्कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार के खिलाफ वोटिंग कर किसानों की आवाज बुलंद करना चाहिए. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा जींद के छातर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

Last Updated : Jan 15, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details