जींद: कृषि कानूनों के लेकर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों पर ही जमकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार अपना भरोसा जनता से खो चुकी है इसलिए हमने चंडीगढ़ में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गई है.
उन्होंने कहा इस प्रस्ताव के बाद स्पष्ट हो जायगा कौन विधायक किसान के साथ खड़ा है और कौन सरकार के साथ खड़ा है. हुड्डा ने कहा कि आज सीएम मनोहर लाल अपने ही शहर में अपना प्रोग्राम नहीं कर पा रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा गठबंधन सरकार को अपनी कुर्सी की चिंता है. जिसके लिए वे लगातार पीएम मोदी और अमिश शाह से मुलाकात कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही सत्ता के लिए लगातार केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे हैं, जबकि उन्हे किसानों के मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी.